छत्तीसगढ़ में गाज गिरने से 10 की मौत
रायपुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई.
अलग-अलग क्षेत्रों में हुई इस घटना में 7 लोगों की मौत तो बलौदाबाजार में एक ही जगह पर हुई.
वहीं नवा रायपुर में शेड के नीचे खड़े भाई-बहन को आकाशीय बिजली ने चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की जान चली गई.
एक अन्य घटना कोरबा की है, जहां बिजली गिरने से एक चरवाहे की मौत हो गई है.
इसके अलावा कांकेर में गाज से 19 मवेशियों के मरने की खबर है.
छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है, जिसके चलते प्रदेशभर में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है.
बलौदाबाजार कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मोहतरा में रविवार को शाम 5 बजे गांव के 10 लोग तलाब किनारे एक पेड़ ने नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे.
इसी दौरान अचानक मौसम बदला और तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी. इसकी चपेट में सभी 10 लोग आ गए. जिनमें से घटना स्थल पर ही 7 लोगों की मौत हो गई.
मृतकों के नाम मुकेश पिता राजन उम्र 20 साल, टंकार पिता हेमलाल साहू उम्र 30 साल, संतोष पिता महेश साहू उम्र 40 साल, थानेश्वर पिता दाउ साहू उम्र 18 साल, पोखराज पिता दुखू विश्वकर्मा उम्र 38 साल, देव पिता गोपाल दास उम्र 22 साल और विजय पिता तिलक साहू उम्र 23 साल है.
वहीं चेतन साहू, बिंदराम साहू और बिसंभर साहू गंभीर रूप से घायल हैं. इनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है.
घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुख जताया है.
घटना की खबर लगते ही मंत्री टंकराम वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. उन्होंने पीड़ित परिवार से बातचीत और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.
इधर कलेक्टर दीपक सोनी घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मृतकों के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि 15- 15 हजार रुपए देने के निर्देश एसडीएम को दिए.
भाई-बहन की मौत
नवा रायपुर के जंगल सफारी के पास आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत हो गई है.
टिकरापारा रायपुर निवासी योगेश साहू पिता बिसौहाराम साहू 32 वर्ष तीजा पर्व के लिए आई अपनी छोटी बहन उर्वशी साहू पति वेदव्यास साहू 30 साल और भांजी को वापस घर छोड़ने कोपरा-राजिम जा रहा था.
अचानक पानी गिरने के कारण शाम 5 बजे तीनों जंगल सफारी के पास बने शेड के नीचे रुके हुए थे.
इसी दौरान गाज गिरने से भाई-बहन गंभीर रूप से झुलस गए थे.
जंगल सफारी के कर्मचारियों ने उन्हें अभनपुर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. जबकि बच्ची का उपचार चल रहा है. उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
कोरबा में चरवाहे की मौत
पुलिस के अनुसार, कोरबा जिले के ग्राम पंतोरा में रविवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से एक चरवाहे की मौत हो गई, वहीं उसका एक साथी घायल हो गया है.
जबकि दूसरा साथी कुछ दूर खड़ा था, जिस वजह से वह बाल-बाल बच गया.
गांव के शिवलाल सारथी 52 साल अपने साथी राजकुमार कर्ष और छेरकाराम श्रीवास के साथ मवेशियों को चराने मांझाखार जंगल गया था.
अचानक से तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने शिवलाल और राकुमार एक पेड़ के नीचे बैठ गए.
इसी बीच गाज गिरने से दोनों चपेट में आ गए. शिवलाल की वहीं मौत हो गई, वहीं राजकुमार झुलस गया है.
कांकेर में गाज से 19 मवेशियों की मौत
कांकेर जिले के रावघाट क्षेत्र के ग्राम आतुरबेड़ा में रविवार को तेज बारिश के बीच गाज गिरने से 19 मवेशियों की मौत हो गई.
इसमें 3 बैल, 4 गाय और 12 बकरियां शामिल हैं.
चरवाहा रविवार को सभी मवेशियों को चराने के लिए जंगल ले कर गया था, उसी दौरान यह घटना हुई.
चरवाहा कुछ दूर बैठा हुआ था, इसलिए वह बाल-बाल बच गया.
इससे पहले शनिवार को ताड़ोको थाना क्षेत्र के सरंडी पंचायत के आश्रित ग्राम फुलबहरी में बिजली गिरने से 13 मवेशियों की मौत हुई थी, जिसमें 6 बैल और 7 बकरी शामिल थे.
5 जवानों की हो चुकी है मौत
इसी सप्ताह गाज की चपेट में आने से बस्तर क्षेत्र में 5 जवानों की भी मौत हो चुकी है.
बीजापुर जिले में गुरुवार को एरिया डॉमिनेशन पार्टी में शामिल सीआरपीएफ 85वीं बटालियन के जवान कमलेश हेमला की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई थी.
इस घटना के एक दिन बाद शुक्रवार को दंतेवाड़ा जिले में स्थित अर्द्धसैनिक बल के नक्सल विरोधी प्रशिक्षण केंद्र पर आकाशीय बिजली गिरी थी.
इसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ की 111वीं बटालियन के कॉन्स्टेबल महेंद्र कुमार और एसएस आलम गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
दोनों को एम्बुलेंस से दंतेवाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
जवान महेन्द्र कुमार उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले थे, जबकि एसएस आलम झारखंड के साहिबगंज के निवासी थे.
इसी तरह दंतेवाड़ा जिल में भी आकाशीय बिजली गिरने से दो जवानों की मौत हुई है.
बारसूर सीआरपीएफ 195 बटालियन के टीम के साथ दोनों जवान इंद्रावती सातधार के पास सर्चिंग पर निकले थे. इसी दौरान तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी उसकी चपेट में आने से दोनों जवान घायल हो गए थे.
दोनों को इलाज के लिए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.