जन धन योजना में 1.84करोड़ खाते खुले
नई दिल्ली | संवाददाता: प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत शुक्रवार को 1करोड़ 84 लाख 68हजार नये बैंक खाते खोले गये हैं. देश के 7.5 करोड़ लोगों को वित्तीय साक्षर बनाने के उद्देशय से शुरु किये गये इय योजना को प्रत्येक शनिवार को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित किया जायेगा.
इसके अलावा जिन लोगों के पास पहले से ही बैंक खाते हैं वे भी इस योजना के तहत 26 जनवरी, 2015 से पहले उनके बैंक की शाखा से जारी ‘रूपे’ कार्ड लेकर 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा तथा 30 हजार रूपए का जीवन बीमा लेने के पात्र हैं. सरकार का लक्ष्य है कि 26 जनवरी, 2015 तक देश के 7.5 करोड़ लोगों के बैंतों में खाते खोले जायें.
मोदी सरकार के योजना के तहत, बिना बैंक खाते वाले परिवार का व्यक्ति खाता खोलता है तो उसे 1 लाख रुपए के दुर्घटना बीमा के साथ ‘रूपे’ डेबिट कार्ड मिलेगा. 26 जनवरी 2015 तक खोले गए खातों के लिए 30 हजार रुपए का अतिरिक्त जीवन बीमा कवर देने की भी प्रधानमंत्री ने घोषणा की. इस अतिरिक्त जीवन बीमा कवर के तौर-तरीकों पर वित्तीय सेवाएं विभाग कार्य कर रहा है.