महाराष्ट्र में सरकार को लेकर बघेल सक्रिय
रायपुर | संवाददाता: महाराष्ट्र संकट की हालत को समझने के लिये छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को जयपुर में रहेंगे. महाराष्ट्र में जीत कर आये कांग्रेस पार्टी के विधायकों को जयपुर में ही रखा गया है. माना जा रहा है कि आलाकमान के आदेश पर श्री बघेल राजस्थान पहुंचे हैं.
288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनावों में भाजपा को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत मिली थी. सोमवार को भाजपा को बहुमत सिद्ध करना था लेकिन बहुमत सिद्ध होने से पहले ही भाजपा ने अपने कदम पीछे खींच लिए.
माना जा रहा है कि शिवसेना अब महाराष्ट्र में सरकार बनायेगी. जिसे कांग्रेस पार्टी और एनसीपी बाहर से समर्थन दे सकते हैं.
भूपेश बघेल को पिछले चुनाव में पार्टी ने महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी थी. इसके अलावा वे महाराष्ट्र चुनाव में भी स्टार प्रचारक बनाये गये थे. माना जा रहा है कि वे कांग्रेस पार्टी के कई विधायकों के साथ लगातार संपर्क में हैं. यही कारण है कि महाराष्ट्र में सरकार बनाये जाने के बीच उन्हें इतना महत्व दिया जा रहा है.