जशपुर के दो इंजीनियरों के खिलाफ जुर्म दर्ज करने का आदेश
रायपुर। संवाददाता: मुख्यमंत्री से जशपुर की जिन महिलाओं ने ट्रांसफार्मर के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगाया था, उन महिलाओं की शिकायत पर कार्रवाई हो गई है। ईई आशीष टोप्पो और संजय कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी हो गया है. मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह जब 3 जनवरी को ई जनदर्शन के जरिए जशपुर की महिलाओं से बात कर रहे थे तो महिलाओं ने उनसे शिकायत की थी कि गांव में ट्रांसफार्मर लगाने के लिए उनसे 24 हजार रुपए लिए गए, लेकिन बिजली नहीं पहुंची. मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने तत्काल ईई आशीष टोप्पो को सस्पेंड किया और मामले की जांच करने कहा. कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने एसडीएम को जांच करने के लिए कहा.
एसडीएम की जांच रिपोर्ट से यह बात साबित हो गई कि महिलाओं की रिपोर्ट सही थी.
उनके एक बार सात हजार, एक बार आठ हजार और एक बार और आठ हजार रुपए लिए गए थे.यह रकम उन्होंने चंदा करके इकट्ठा किया था.इसके बाद ऊर्जा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी और बिजली विभाग के एमडी अंकित आनंद को जांच रिपोर्ट भेजी गई. जांच के आधार पर एफआईआर करने के लिए निर्देश दिया गया. ईई आशीष टोप्पो और अस्टिटेंट इंजीनियर संजय कुमार को सस्पेंड तो मुख्यमंत्री ने उसी दिन सस्पेंड कर दिया था, लेकिन इस रिपोर्ट के बाद जुर्म दर्ज कभी भी हो सकता है. फिलहाल केवल आदेश हुआ है, जुर्म दर्ज नहीं. जांच में यह बात भी सामने आई थी कि ट्रांसफार्मर खराब होने के दौरान का बिजली बिल भी ग्रामीणों को भेज दिया गया था.