युवा जगत

इग्नू से करें बागन प्रबंधन कोर्स

नई दिल्ली | एजेंसी: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) इस वर्ष जुलाई से शैक्षणिक सत्र 2013 के लिए बागान प्रबंधन में एक वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम पेश कर रहा है विश्वविद्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी.

इग्नू के एक बयान ने कहा, “विश्वविद्यालय जुलाई सत्र 2013 के लिए बागान प्रबंधन में एक वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित करता है.”

इसके कहा गया है, “कार्यक्रम बागान प्रबंधन के विभिन्न तरीकों की जानकारी देता है जो इस क्षेत्र में पेशेवर प्रबंधन के लिए प्रासंगिक हैं. इसके साथ ही यह चाय, कॉफी, रबर और मसालों जैसे बागानों के प्रभावी प्रबंधन का आवश्यक तकनीकी ज्ञान उपलब्ध कराता है.”

पाठ्यक्रम की अवधि एक साल है लेकिन अभ्यर्थी इसे चार साल में पूरा कर सकते हैं. प्रशिक्षण अंग्रेजी माध्यम से होगा और पाठ्यक्रम शुल्क 5,000 रुपए है. किसी भी विषय में स्नातक अभ्यर्थी इसमें प्रवेश ले सकते हैं.

error: Content is protected !!