देश विदेश

पाकिस्तान में ईंधन संकट

इस्लामाबाद | एजेंसी: पाकिस्तान इन दिनों ईंधन संकट से गुजर रहा है. वहां पर पेट्रोल तथा डीजल की किल्लत बनी हुई है. यदि यही स्थिति बरकरार रही तो पाकिस्तान में आवा जाही रुक जायेगी. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान पर ईधन देने वाले देशों का 21 हजार करोड़ रुपये बकाया है इस कारण से उसे पेट्रोल तथा डीजल की सप्लाई रोक दी गई है. उधर, पाकिस्तान के पेट्रोलियम मंत्री शाहिद के. अब्बासी ने कहा कि पेट्रोल की मांग में वृद्धि से बाजार में पेट्रोल की उपलब्धता कम हो गई है, जो अगले कुछ दिनों में समाप्त हो जाएगी. ‘रेडियो पाकिस्तान’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अब्बासी ने मंगलवार को कहा, “पेट्रोल की मांग में बढ़ोतरी से इसकी आपूर्ति में कमी आई है. ”

उन्होंने कहा “मौजूदा महीने में पेट्रोल की कीमत में कमी आने की वजह से इसकी मांग 30 प्रतिशत तक बढ़ी है.”

सभी मुख्य शहरों में पेट्रोल की आपूर्ति बढ़ी है. अगले सप्ताह कराची बंदरगाह पर दो तेल कंटेनरों के आने से इस स्थिति में सुधार आएगा.

पेट्रोलियम मंत्री के मुताबिक अगले महीने पेट्रोल की कीमतों में और कमी आएगी. पाकिस्तान के शहरों का हाल यह है कि वहां पर पेट्रोल लेने के लिये लोग रात से ही लाइन में खड़े हो जा रहें हैं तब जाकर सुबह उन्हें पेट्रोल मिल पा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!