देश विदेश

वांग यी के आमंत्रण पर सुषमा जायेंगी चीन

नई दिल्ली | एजेंसी: चीनी विदेश मंत्री वांग यी के आमंत्रण पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चीन जायेंगी. भारतीय विदेश मंन्त्री सुषमा स्वराज के चीन के दौरे को कूटनीतिज्ञ हल्कों में बड़े बारीकी से देखा जा रहा है. हाल की अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत के बाद उसके चीन के साथ संबंधों पर जिज्ञासा व्यक्त की जा रही है. उल्लेखनीय है कि अमरीका तथा चीन में आपसी प्रतिद्वंदिता है. अमरीका के साथ कूटनीतिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने की कवायद के तहत वहां के राष्ट्रपति बराक ओबामा की मेजबानी करने के बाद भारत अब चीन के साथ अपने कूटनीतिक संबंधों को मजबूत बनाने के लिए प्रयासरत है, जिसके लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तीन दिवसीय चीन यात्रा पर जा रही हैं. सुषमा एक से तीन फरवरी तक चीन दौरे पर होंगी. सुषमा चीन के विदेश मंत्री वांग यी के आमंत्रण पर चीन दौरे पर जा रही हैं. इसे अगले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दौरे के लिए जमीन तैयार करने के तौर पर भी देखा जा रहा है.

सुषमा की चीन यात्रा के दौरान दोनों देशों के विदेश मंत्री द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

विदेश मंत्रालय से बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार, बीजिंग प्रवास के दौरान सुषमा दूसरे भारत-चीन उच्च स्तरीय मीडिया फोरम का शुभारंभ करेंगी और विजिट इंडिया ईयर के उद्घाटन में हिस्सा लेंगी.

इसके अलावा सुषमा 13वें रूस-भारत-चीन विदेश मंत्रियों की त्रिपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगी और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से अलग से मुलाकात भी करेंगी.

भारतीय जनता पार्टी के पिछले साल मई महीने में सत्ता में आने के बाद किसी केंद्रीय मंत्री का यह पहला चीन दौरा है.

इससे पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पिछले साल सितंबर में भारत की यात्रा पर आए थे और विदेश मंत्री वांग ली ने भी पिछले साल मोदी सरकार के कार्यालय संभालने के बाद भारत का दौरा किया था.

आरआईसी त्रिपक्षीय सहयोग में उद्योग, व्यापार, कृषि, आपातकालीन सेवाएं और स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं. आरआईसी के सदस्य राष्ट्र मौजूदा समय में ब्रिक्स और जी-20 जैसे महत्वपूर्ण समूहों के भी सदस्य हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!