देश विदेश

श्रीलंका: सत्ताधारी पार्टी की जीत

कोलंबो | समाचार डेस्क: श्रीलंका में सत्ताधारी युनाइटेड नेशनल पार्टी ने मौजूदा संसदीय चुनाव में पिछले 14 वर्षो में पहली बार गमपाहा संसदीय सीट जीत ली है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के लिए एक मजबूत और स्थिर सरकार के गठन का रास्ता लगभग साफ हो चला है.

समाचार पत्र ‘डेली मिरर’ के अनुसार, जॉन अमरतुंगा ने कहा, “हम अपना वादा पूरना चाहते हैं और देश के साथ ही इस जिले का भी विकास करना चाहते हैं.”

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने संसदीय चुनावों में हार स्वीकार कर ली. राजपक्षे ने अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ‘एएफपी’ को बताया, “प्रधानमंत्री बनने का मेरा सपना टूट गया. मैं स्वीकार करता हूं कि हम एक कांटे की लड़ाई हार गए.”

सोमवार को 225 सदस्यों वाली नई संसद चुनने के लिए चुनाव हुआ था.

error: Content is protected !!