कलारचना

अमीर जेल से बच सकता है: किरण बेदी

नई दिल्ली | मनोरंजन डेस्क: किरण बेदी का कहना है कि अमीर आदमी महंगे कानूनी सेवाओं की बदौलत जेल जाने से बच सकता है. उल्लेखनीय है कि हमारे देश में हजारों लोग मुकदमा चलने के दौरान जेल में ही रहते हैं दूसरी तरफ सलमान खान सजा का ऐलान हो जाने के बाद भी जेल जाने से बच गये. भारतीय पुलिस सेवा की पूर्व अधिकारी किरण बेदी ने शुक्रवार को कहा कि सलमान खान को जमानत देने से यह संदेश गया है कि बेहतरीन कानूनी सहायता से एक वीआईपी तथा अमीर जेल जाने से बच सकता है. बेदी ने ट्वीट किया, “साल 2002 के हिट एंड रन मामले में बंबई उच्च न्यायालय द्वारा सलमान की सजा को निलंबित करने से यही संदेश गया है कि यदि आप वीआईपी, बड़ी हस्ती व अमीर हैं और बेहतरीन कानूनी सहायता ले सकते हैं, तो जेल जाने से बच सकते हैं.”

उल्लेखनीय है कि मुंबई में फुटपाथ पर सो रहे एक व्यक्ति पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में एक निचली अदालत ने बुधवार को सलमान खान को पांच साल जेल की सजा सुनाई थी. इसके कुछ ही घंटे बाद बंबई उच्च न्यायालय ने अभिनेता को दो दिनों की अंतरिम जमानत दे दी थी.

वहीं शुक्रवार को उच्च न्यायालय ने सजा को निलंबित कर दिया.

error: Content is protected !!