कलारचना

विवादों में नेपाली सैन्य अधिकारी

काठमांडू | मनोरंजन डेस्क: नेपाली सेना के आला अधिकारी बावर्दी बॉलीवुड एक्ट्रेस की अगवानी कर विवादों में फंस गये हैं. सेना में कार्यरत अधिकारियों की पत्नियों के एक कार्यक्रम में भाग लेने नेपाल पहुंची सोनाक्षी सिन्हा तथा मलैका अरोड़ा की आगवानी जनरल स्तर के अधिकारियों ने किया. उसके बाद से नेपाल में इसकों लेकर कोहराम मच गया है. आपत्ति जनरल के बावर्दी जाने को लेकर है. जाहिर है कि बॉलीवुड की एक्ट्रेस की आगवानी करना कोई सरकारी या संवैधानिक हस्ती की आगवानी करना नहीं है. इसलिये अब इन सैन्य अधिकारियों को रक्षा मंत्रालय को जवाब देना पड़ेगा.

नेपाल की सेना रविवार को उस समय विवादों में आ गई, जब मीडिया में खबर आई कि शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने वर्दी में हवाईअड्डे पर बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और मलैका अरोड़ा की अगवानी की. इस बारे में सेना और सरकार से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

दोनों अभिनेत्रियां नेपाल आर्मी वाइव्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक धर्मादा कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई हुई थीं. यह कार्यक्रम पिछले वर्ष आए विनाशकारी भूकंप के पीड़ितों के कल्याण के लिए आयोजित किया गया था. इस संस्था की प्रमुख सेना प्रमुख जनरल राजेंद्र छेत्री की पत्नी हैं.

कांतिपुर डेली में रविवार को प्रकाशित रपट के अनुसार, जनरल समीर शाई सोनाक्षी की अगवानी के लिए शुक्रवार को त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मौजूद थे. जबकि अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने मलैका अरोड़ा की अगवानी की. अखबार ने इसे सेना का मनोबल गिराने वाला और प्रतिष्ठा घटाने वाला कृत्य बताया है.

इस रपट के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की एक शाखा, हेलो सरकार में कई शिकायतें दर्ज कराई गईं. यह शाखा सेना के दुरुपयोग को लेकर लोक शिकायतों को देखती है.

हेलो सरकार में एक अधीनस्थ सचिव प्रधिन्ना उपाध्याय ने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने रक्षा मंत्रालय से स्पष्टीकरण मांगा है.

रक्षा सचिव महेश दहाल ने कहा कि इस घटना की जांच कराई जाएगी.

नेपाली फिल्मोद्योग के सुपरस्टार राजेश हमाल ने कहा कि वह इस घटना से स्तब्ध हैं.

हमाल ने अपने फेसबुक पृष्ठ पर एक पोस्ट में लिखा, “नेपाली सेना राष्ट्र का गौरव है.. लेकिन जब मैंने आज की खबर पढ़ी तो एक नागरिक के नाते मेरा गौरव टूट गया.. इस देश के एक विनम्र कलाकार के नाते मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं..यदि उन्हें विदेशी कलाकारों की अगवानी करनी ही थी, तो उन्हें सादी वर्दी में ऐसा करना चाहिए था.”

सोनाक्षी शुक्रवार दोपहर में काठमांडू पहुंची थीं. उन्होंने शनिवार को तुंडीखेल में संपन्न हुए आमरापंक्षी नामक एक कार्यक्रम में प्रस्तुति दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!