राष्ट्र

नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस से हो: सोनिया

नई दिल्ली | एजेंसी: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को कहा कि सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी होने के कारण कांग्रेस को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद मिलना चाहिये. गौरतलब है कि लोकसभा में कांग्रेस के पास 44 सदस्य हैं और यह सदन में दूसरी बड़ी पार्टी है.

सोनिया गांधी ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, “हम सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी हैं और हमने चुनाव पूर्व गठबंधन किया था, इसलिए हम लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा पाने के अधिकारी हैं.”

अगर सरकार यह दर्जा देने से इंकार कर देगी तो वह क्या करेंगी? यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “देखते हैं.”

कांग्रेस के पास हालांकि, 545 सदस्यीय लोकसभा में 10 फीसदी यानी 55 सीटें नहीं हैं, जिसे सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष के दर्जे के लिए नियमानुसार आवश्यक बताया है.

कांग्रेस से जुड़े सूत्रों ने प्रारंभ में कहा था कि निचले सदन में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा न मिलने पर पार्टी न्यायालय में जाने के विकल्प पर विचार कर रही है.

इससे पहले केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री एम.वेंकैया नायडू ने सुबह कहा था कि संसद के बजट सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक में विपक्ष के नेता का मुद्दा नहीं उठा था.

नायडू ने बैठक के बाद मीडिया से कहा, “सर्वदलीय बैठक में किसी ने भी विपक्ष के नेता का मुद्दा नहीं उठाया.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!