तकनीकयुवा जगत

कैल्क्यू कीबोर्ड से बढ़ेगी टाइपिंग स्पीड़

एंड्रायड़ प्लेटफॉर्म युक्त स्मार्टफोन और टैबलेट उपभोक्ता अब अपने टेक्सट मैसेज 34 फीसदी तेजी से टाइप कर पाएंगे. इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट एंड्र्यूज़ के खोजकर्ताओं ने एंड्रायड प्लेटफार्म के उपभोक्ताओं को मुश्किल क्वर्टी कीबोर्ड से राहत दिलाने के लिए कैल्क्यू (के ए एल क्यू) कीबोर्ड बनाया है. इसे एंड्रायड़ इस्तेमाल करने वालों के लिए मुफ्त एप्प के रूप में उपलब्ध कराया गया है.

यूनिवर्सिटी के खोजकर्ताओं ने इसके लिए स्मार्टफोन और टैबलेट उपभोक्तओं के अंगूठे की हलचल का गहन अध्ययन किया और उस डाटा का इस्तेमाल कर के कीबोर्ड पर अक्षरों का अनुक्रम तय किया है. क्वर्टी के जैसे ही इसका नाम भी शुरुआती अक्षरों के अनुसार रखा गया है.

खोजकर्ताओं का मानना है कि इस कीबोर्ड प्रारूप का इस्तेमाल करने से टेक्सट मैसेज 34 फीसदी तेजी से टाइप किए जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि इसकी मदद से खोजकर्ता 37 शब्द प्रति मिनट टाइप कर पाए जबकि आमतौर पर क्वर्टी कीबोर्ड में 20 शब्द ही प्रति मिनट टाइप हो पाते हैं.

error: Content is protected !!