देश विदेश

एफबीआई ने हिलेरी को दी क्लीन चिट

वाशिंगटन | समाचार डेस्क: अमरीका की संघीय जांच एजेंसी ने हिलेरी क्लिंटन को क्लीन चिट दे दी है. अमरीका की संघीय जांच एजेंसी के ई-मेल्स की नई खेप में किसी तरह के अपराध के सबूत नहीं मिले हैं.

एफबीआई के निदेशक जेम्स कूमी ने इसकी लिखित सूचना कांग्रेस को दे दी है.

अमरीकी राष्ट्रपति पद के लिये होने वाले मतदान के दो दिन पहले आई इस रिपोर्ट से हिलेरी क्लिंटन को राहत मिली है. जब से एफबीआई ने हिलेरी के ईमेल्स के ताजे खेप की जांच शुरु की थी विरोधी ट्रंप को उन पर हमला करने का मौका मिल गया था.

हिलेरी पर विदेश मंत्री रहते निजी ईमेल सर्वर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा था परन्तु एफबीआई की जांच से साफ हो गया कि इससे अमरीका को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!