पास-पड़ोस

बाबूलाल गौर के बेतुके बोल

भोपाल | समाचार डेस्क: जिस गृहमंत्री पर प्रदेश की जनता की सुरक्षा का जिम्मा है उसके बेतुके बोल से मध्यप्रदेश हैरान है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने महिलाओं के पहनावे को लेकर विवादित बयान दिया है. उनका कहना है कि चेन्नई में अपराध कम इसलिए होते हैं, क्योकि वहां की जनता धर्मप्रिय है और महिलाएं पूरे कपड़े पहनती हैं.

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर क्षेत्र में गुरुवार को थाने का उद्घाटन करते हुए गौर ने कहा कि वह चेन्नई गए थे. वहां की जनसंख्या 85 लाख है और 147 पुलिस थाने हैं, मगर अपराध कम होते हैं.

जब उन्होंने इसकी वजह जानी तो पता चला कि यहां की महिलाएं धार्मिक प्रवृत्ति की हैं, बाहर निकलती हैं तो माथे पर टीका लगाए होती हैं. पूरे कपड़े यानी सलवार सूट व साड़ी पहनती हैं, इसीलिए अपराध कम होते हैं.

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर के इअस बयान के खिलाफ महिला संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!