बाज़ार

यामाहा पेश करेगी सबसे सस्ती बाइक

नई दिल्ली: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने कहा है कि वो जल्द ही दुनिया की सबसे कम कीमत की मोटरसाइकिल लॉंच करने वाली है. कंपनी इस मोटरसाइकिल को उसके उत्तरप्रदेश के सूरजपुर स्थित शोध एवं विकास केंद्र में विकसित कर रही है और इसे बिक्री के लिए भी सबसे पहले भारतीय बाज़ार में ही उतारा जाएगा. कंपनी के अनुसार इस मोटरसाइकिल की कीमत 500 डॉलर (करीब 27000 रुपए) के आसपास होगी.

यामाहा मोटर रिसर्च एंड डेवेलपमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को निदेशक तोशिकाजू कोबायाशी ने बताया है कि यामाहा दुनिया में मोटरसाइकिल का सबसे सस्ता मॉडल और सबसे किफायती पुर्जे बनाना चाहती है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत सस्ता बाइकों के उत्पादन के लिए वैश्विक हब के रूप में विकसित हो सकता है.

कंपनी भारतीय बाज़ार में इस मोटरसाइकिल के प्रदर्शन को देखने के बाद इसे अफ्रीका और लैटिन अमरीका के विकासशील देशों में भी निर्यात करेगी. हालांकि अभी मोटरसाइकिल की इंजन क्षमता के बारे में कुछ नहीं कहा गया है कोबायाशी के अनुसार कंपनी की योजना 100 सीसी या उससे ज्यादा क्षमता की मोटरसाइकिलें विकसित करने की ही है.

यामाहा ने साल 2016 तक भारतीय बाज़ार में 10 फीसदी मार्केट शेयर हासिल करने का लक्ष्य रखा है इसलिए कंपनि इस मोटरसाइकिल के अलावा अगले तीन साल तक हर साल एक नया स्कूटर भी लाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!