तकनीक

omg…251 रुपये में स्मार्टफोन!

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: आज से चार दिनों तक 291 रुपयों में कई खूबियों वाला स्मार्टफोन खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन की कीमत मात्र 251 रुपये है तथा 40 रुपये शिपिंग चार्ज लिया जा रहा है. इस स्मार्टफोन की बुकिंग ऑनलाइऩ की जा सकती है. इसकी डिलीवरी 4 माह बाद होगी. 18 फरवरी सुबह से ही इसका वेबसाइट क्रैश हो गया. उसके बाद इसमें अपन् नाम-पता डालने के बाद यह पेमेंट नहीं ले रहा है. जाहिर है कि 251 रुपयों में स्मार्टफोन लेने वालों की भीड़ से व्यवस्था चरमरा गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा की स्र्टाट-अप कंपनी ने अंतर्राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी जगत को चौंकाते हुए दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लांच कर दिया. पूर्णत: भारत में निर्मित इस स्मार्टफोन ‘फ्रीडम 251’ की कीमत मात्र 251 रुपये रखी गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ पहल से प्रेरित रिंगिंग बेल्स प्रा. लि. द्वारा निर्मित यह फोन 18 फरवरी की सुबह 6.0 बजे से 21 फरवरी शाम 8.0 बजे तक कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी ने यहां नेहरू पार्क में इस स्मार्टफोन को लांच किया.

इस अवसर पर जोशी ने कहा, “यह ग्रामीण क्षेत्र के मछुआरों, किसानों और महिलाओं के लिए बहुत बड़ी बात है, क्योंकि अब वे भी इसके जरिए अपने जीवन स्तर को सुधार सकेंगे. उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन में ‘दिव्यांगों’ के लिए भी कुछ एप विकसित किए जाएंगे.”

एंड्रॉयड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम (लॉलीपॉप) वाले इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले चार इंच का होगा. इसमें 3.2 मेगापिक्सेल रियर कैमरा और फ्रंट कैमर 0.3 मेगापिक्सेल का है.

3जी कनेक्टिविटी वाला फोन बुधवार को लांच होगा. इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वोड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और आठ जीबी इंटरनल मेमोरी है. इसमें 32 जीबी तक का एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है.

फोन में स्वच्छ भारत, वूमेन सेफ्टी, व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर जैसे एप पहले से इंस्टाल्ड होंगे.

इसकी बैटरी 1,450 एमएएच की है तथा फोन की सर्विस के लिए देश भर में 650 केंद्र हैं.

कंपनी के वेबसाइट पर 18 फरवरी से यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा.

स्मार्टफोन कंपनी का वेबसाईट

ऑनलाइन बुक करने का पेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!