राष्ट्र

महिलाओं के बहाने मोदी पर निशाना

लखनऊ | समाचार डेस्क: महाराष्ट्र के मंदिरों में महिलाओं को जाने से रोके जाने पर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कड़ा ऐतराज जताया है. उन्होंने दलित विरोधी नीतियों पर कहा कि जो महंत व पुजारी महिलाओं को मंदिरों में जाने से रोक रहे हैं, उन्हें किसी महिला ने ही जन्म दिया है. बसपा प्रमुख ने गुरुवार को राजधानी लखनऊ में संवाददाताओं से कहा कि आज भी दलितों को मंदिरों में नहीं जाने दिया जाता.

मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आरक्षण की समीक्षा की बात कहकर दलितों पर बहुत बड़ा प्रहार किया है. ये सब आरक्षण को खत्म करने की साजिश है.”

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में दलितों का उत्पीड़न हो रहा है.

बसपा प्रमुख ने कहा, “हैदराबाद में दलित शोधछात्र रोहित वेमुला की मौत पर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है, लेकिन सरकार ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया है. सरकार को जल्द से इस मामले की जांच कराकर कार्रवाई करनी चाहिए.”

error: Content is protected !!