राष्ट्र

वी के सिंह भाजपा में शामिल

नई दिल्ली | एजेंसी: पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल वी.के.सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. उन्होंने इसे भारत की एकमात्र राष्ट्रवादी पार्टी करार दिया है. सेवानिवृत्त जनरल सिंह ने पार्टी में शामिल होने के बाद कहा, “मैं भाजपा को एकमात्र विकल्प, एक राष्ट्रवादी पार्टी के रूप में देखता हूं.”

उन्होंने सेना के अन्य पूर्व अधिकारियों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. जनरल सिंह 2012 में सेवानिवृत्त हुए थे.

उन्होंने कहा, “हमने अपनी जिंदगी सीमा पर समर्पित की है और हम राष्ट्रवादी ताकतों के साथ देश के हित में काम करना चाहते हैं. इसलिए, हमने सरकार बनाने के लिए भाजपा के साथ जाने का निर्णय किया है, जो स्थिर, मजबूत है तथा राष्ट्रहित में फैसले लेती है.”

पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, “वर्तमान सरकार द्वारा कई साल से सुरक्षा और रक्षा व्यवस्था की अवहेलना की जा रही है. इस व्यवस्था में कई छेद नजर आ रहे हैं.”

उन्होंने हाल ही में हादसे का शिकार हुई पनडुब्बी सिंधुरत्न का उल्लेख करते हुए कहा, “यह बेहद शर्म की बात है कि हमारे बहादुर जवानों को आईएनएस सिंधुरत्न जैसे हादसे में मरना पड़ा. यह बेहद चिंता का विषय है.”

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “सेना के पूर्व कर्मचारियों के कल्याण के लिए एक्स-सर्विसमैन वेलफेयर कमीशन का गठन होना चाहिए.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!