देश विदेश

हाहाकार के बाद वेनेजुएला में नोटबंदी टली

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: नोटबंदी के बाद देश में मचे हाहाकार के बाद वेनेजुएला सरकार ने नोटबंदी स्थगित कर दी है. वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदूरो ने नोटबंदी विफल होने के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ होने का आरोप लगाया है.

राष्ट्रपति निकोलस मदूरो ने 12 दिसंबर को देश में तत्काल प्रभाव से अर्थव्यवस्था की सबसे बड़ी करेंसी 100 बोलिवर को प्रतिबंधित कर दिया था. इसके बदले वेनेजुएला सरकार ने 500, 2000 और 20,000 बोलिवर की नई करेंसी जारी की थी.

नेजुएला की सरकार की तरफ से कहा गया है कि 100 बोलिवर के बैंक नोट हटाये जाने की नीति पर 2 जनवरी तक अमल नहीं किया जायेगा.

वेनेजुएला में नोटबंदी फेल होने का कारण-

* एक हफ्ते तक नोटबंदी के चलते बड़ी संख्या में लोग बैंकों के बाहर लाइन में खड़े रहे.
* सरकार के मुताबिक नई करेंसी से भरे तीन हवाई जहाज वेनेजुएला नहीं पहुंच सके जिससे देश में नोटबंदी की स्थिति बेकाबू हो गई.
* सैकड़ों दुकानों को लूट लिया गया और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन होने लगे.
* नागरिकों को करेंसी बदलने के लिए महज 72 घंटे का समय दिया गया था.
* नई करेंसी की सप्लाई सुस्त रहने के कारण समय बढ़ा दिया गया था.

वेनेजुएला सरकार का कहना है कि सीमापार कोलंबिया में बैठे माफियाओं ने बड़ी रकम दबाकर रखी थी तथा नकली नोट भी प्रचलन में आ गये थे. इन सब पर लगाम लगाने के लिये वहां की सरकार ने नोटबंदी लागू की थी.

error: Content is protected !!