देश विदेश

मंडेला के सम्मान में यूएन पुरस्कार

संयुक्त राष्ट्र | एजेंसी: दक्षिण अफ्रीका के नेता नेल्सन मंडेला के सम्मान में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने संयुक्त राष्ट्र नेल्सन रोलिहलाहला मंडेला पुरस्कार शुरू करने की घोषणा की है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने शुक्रवार को कहा कि नेल्सन मंडेला को श्रद्धांजलि शब्दों या किसी समारोह के जरिए नहीं दी जा सकती.

नेल्सन मंडेला दक्षिण अफ्रीका के रंगभेद का विरोध करने वाले क्रांतिकारी, राजनीतिज्ञ और जनहितैषी थे, जिन्होंने 1994-1999 तक राष्ट्रपति के रूप में देश की सेवा की.

पिछले साल उनका निधन हो गया.

बान की मून ने कहा, “प्रतिबंध के शुरुआती दिनों से लेकर हाल में 18 जुलाई को नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस की घोषणा करने तक सभा ने इतिहास के सही पक्ष और उनका साथ दिया, जिनकी हमें सबसे ज्यादा जरूरत है.”

महासचिव ने कहा, “नेल्सन मंडेला के जीवन भर के कार्यो को इस महत्वपूर्ण पुरस्कार द्वारा हमने एक कदम और आगे बढ़ाया है. दुनिया के लिए कार्य करने के लिए सभा सदा उनके काम से प्रेरित होता रहेगा.”

आधिकारिक रूप से इस पुरस्कार को सभा 30 नवंबर 2014 के बाद अंगीकृत कर लेगा.

error: Content is protected !!