कलारचना

टिस्का चोपड़ा की रहस्यमयी ‘चटनी’

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: टिस्का चोपड़ा की रहस्यमयी फिल्म ‘चटनी’ यूट्यूब पर रिलीज हो गई है. फिल्म के नाम ‘चटनी’ के साथ एक रहस्य जुड़ा हुआ है जो अंत में जाकर खुलता है. इस शॉर्ट फिल्म को रिलीज होने के 24 घंटे के भीतर ही डेढ़ लाख से ज्यादा दर्शकों ने देख लिया है.

टिस्‍का, जो कि गाजियाबाद की रहने वाली बताई गई हैं, अपने किरदार के साथ पूरा न्‍याय करती हैं. लगभग 16 मिनट की इस फिल्‍म का क्‍लाइमेक्‍स कुछ ऐसा है जिसे आप कहानी के आखिर तक नहीं भांप पायेंगे कि आगे होने वाला क्या है?

फिल्म का नाम आपको पहले थोड़ा अजीब सा लग सकता है पर फिल्म देखने के बाद आपको मानना पड़ेगा कि गजियाबाद की ‘चटनी’ वाकई लाजवाब होती है. दरअसल, फिल्म की कहानी एक चटनी के आस-पास ही घूमती है. जब टिस्‍का से मिलने उनकी पड़ोसन घर आती हैं तो वह उन्‍हें पकौड़े और चटनी बना कर खिलाती है.

चटनी पसंद आने पर वह चटनी की रेसिपी पूछती है तो टिस्‍का जवाब देती हैं “चटनी बनाना क्‍या मुश्किल है. धनिया, पुदीना, इमली, मिर्च, नीबू. पर बाजार का नहीं घर का होना चाहिये”.

अब घर में धनिया, पुदीना, मिर्च तथा नींबू उगाने के लिये कौन से खाद का उपयोग गजियाबाद की टिस्का करती है यह आपको फिल्म देखकर ही मालूम चलेगा.

THE CHUTNEY || FULL SHORT FILM 2016 || TISCA CHOPRA || UNBELIEVABLE ENDING-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!