खेल

थॉमस कप में भारत की हार के साथ शुरुआत

नई दिल्ली | एजेंसी: थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में रविवार को पहले दिन भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. रविवार को दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में भारतीय टीम मलेशिया के खिलाफ अपने तीनो मैच हार गई.

एकल वर्ग के पहले मैच में 18वीं विश्व वरीयता प्राप्त किदांबी श्रीकांत को सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त ली चोंग वेई ने 19-21, 12-21 से हरा दिया.

इसके बाद पुरुषों के युगल मुकाबले में भी सुमित रेड्डी और मनु अत्री को बून ह्योंग और थिएन हाउ हून के हाथों 14-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा.

दो हार के बाद उम्मीद भारतीय पुरुष टीम की कप्तानी कर रहे पारुपल्ली कश्यप पर टिक गई. लेकिन दिन के दूसरे एकल वर्ग के मैच में कश्यप भी वेई फेंग चोंग के हाथों 13-21, 6-12 से हार गए, और भारतीय टीम की दिन की आखिरी उम्मीद भी ध्वस्त हो गई. कश्यप आधे घंटे में हर गए.

अब नजरें उबेर कप में महिला टीम पर हैं. सायना नेहवाल के नेतृत्व में भारतीय महिला बैडमिंटन टीम उबेर कप में कनाडा के खिलाफ रविवार को ही अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

error: Content is protected !!