पास-पड़ोस

ठाणे: बस और टैंकर की टक्कर, कई हताहत

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर एक बस और एक टैंकर से टक्कर हो जाने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है और 36 अन्य घायल हो गए हैं.

स्थानीय सूत्रों के अनुसार बुधवार सुबह करीब सात बजे मुंबई से करीब 110 किलोमीटर दूर स्थित मेदवान खिंड से गुजरते वक्त मुंबई से आ रहे टैंकर ने गुजरात के अहमदाबाद से आ रही पर्यटक बस को जोरदार टक्कर मार दी.

यह भिड़ंत इतनी तेज़ थी कि पर्यटक बस पूरी तरह से घूम कर नदी में जा गिरी. चश्मदीदों का कहना है कि दोनों गाड़ियां काफी तेज गति से आ रही थीं इसीलिए अचानक सामने आ जाने पर ड्राइवर संतुलन नहीं बना पाए और ये हादसा हुआ.

ठाणे के उप जिलाधिकारी मनोज गोहाड़ ने बताया है कि आपदा प्रबंधन दल ने बचाव एवं राहत कार्य शुरु कर दिया गया है और चिकित्सा टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है. बताया गया है कि सभी घायलों को दहानू के नजदीकी अस्पताल में भेजा जा रहा है जबकि गंभीर रूप से घायलों को मुंबई भेजा जा रहा है.

error: Content is protected !!