छत्तीसगढ़

विधानसभा में इस बार 10 महिलाएं

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ विधानसभा में इस बार 10 महिला विधायक नजर आएंगी. विधानसभा चुनाव-2013 में भाजपा व कांग्रेस सहित विभिन्न पार्टियों के साथ ही निर्दलीय मिलाकर 95 महिलाएं चुनाव मैदान में थीं. कांग्रेस से 14 और भाजपा से 11 महिलाओं को टिकट दिया गया था. इनमें से 10 महिलाएं विधानसभा पहुंचने में कामयाब रहीं.

इस बार विधानसभा में भाजपा से छह और कांग्रेस से चार महिला विधायक होंगी. इसके पहले वर्ष 2008 के चुनाव में 12 महिला विधायक थीं. इनमें से सात भाजपा और पांच कांग्रेस की थीं.

विधायक बनने वाली महिलाएं : भाजपा : चंपादेवी पावेल-भरतपुर सोनहत, सुनीति राठिया-लैलूंगा, केराबाई मनहर-सारंगढ़, रूपकुमारी चौधरी-बसना, रमशीला साहू-दुर्ग ग्रामीण, सरोजनी बंजारे-डोंगरगढ़.

कांग्रेस : रेणु जोगी-कोटा, तेजकुंवर नेताम-मोहला मानपुर, देवती कर्मा-दंतेवाड़ा, अनिला भेड़िया-डौंडीलोहारा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!