विविध

टेलीफोन ग्राहकों की संख्या 98 करोड़: ट्राई

नई दिल्ली | एजेंसी: देश में दूरसंचार सेवा के ग्राहकों की संख्या दिसंबर 2012 के आखिर में 89.551 करोड़ से 0.28 फीसदी बढ़कर मार्च 2013 के आखिर तक 98.802 करोड़ हो गई. यह जानकारी भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण द्वारा गुरुवार को जारी एक बयान से मिली. ताजा आंकड़ा हालांकि पिछले वर्ष की समान अवधि से 5.61 फीसदी कम है. टेली घनत्व भी जहां 31 दिसंबर 2012 को 73.34 था, वह 31 मार्च 2013 को 73.32 फीसदी रह गया.

31 दिसंबर 2012 को शहरी दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या 55.696 करोड़ थी, जो 31 मार्च 2013 को घटकर 54.880 करोड़ रह गई. शहरी टेली घनत्व इसी अवधि में 149.90 से घटकर 146.96 रह गया. ग्रामीण उपभोक्ताओं की संख्या इसी अवधि में 33.854 करोड़ से बढ़कर 34.922 करोड़ हो गई और ग्रामीण टेली घनत्व 39.85 से बढ़कर 41.02 हो गया.

कुल दूरसंचार उपभोक्ताओं में ग्रामीण उपभोक्ताओं का अनुपात 31 दिसंबर 2012 के मुकाबले 31 मार्च 2013 में 37.80 फीसदी से बढ़कर 38.89 फीसदी हो गया.

इसी अवधि में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या 2.157 करोड़ से 0.16 फीसदी बढ़कर 2.161 करोड़ हो गई.

इसी अवधि में ब्रॉडबैंक उपभोक्ताओं की संख्या 1.498 करोड़ से 0.45 फीसदी बढ़कर 1.505 करोड़ हो गई. यह साल दर साल आधार पर 8.98 फीसदी वृद्धि है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!