युवा जगत

फेसबुक से दूर किया तो की खुदकुशी

मुंबई | एजेंसी: अभिभावकों द्वारा मोबाइल और फेसबुक का इस्तेमाल करने से रोकने पर एक किशोरवय छात्रा ने खुदकुशी कर ली. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. बुधवार की रात अपने परिजनों से कंप्यूटर पर फेसबुक का इस्तेमाल करने पर हुए विवाद के बाद 17 वर्षीय एश्वर्या एस. दहीवाल ने आत्महत्या कर ली.

परभानी जिले के नानलपेठ पुलिस थाने के जांच अधिकारी जी. एच. लेम्गुडे के अनुसार, एश्वर्या के अभिभावकों ने उसे कई बार फेसबुक का इस्तेमाल करने एवं मोबाइल फोन पर चैटिंग करने से रोका था.

लेम्गुडे ने बताया, “अमूमन सभी अभिभावकों की भांति उनकी इच्छा लड़की को गलत रास्ते पर जाने से रोकना भर था. वे अपनी बेटी को पढ़ाई में मन लगाने और फेसबुक तथा मोबाइल पर बहुत देर तक चैट करने से बचने के लिए कहते रहते थे.”

बुधवार की रात लेकिन अपने माता-पिता से इसी बात पर झगड़ा करने के बाद एश्वर्या अपने कमरे में गई और खुद को फांसी लगाने से पहले एक चिट्ठी भी लीखा. खुदकुशी से पूर्व लिखी चिट्ठी के अनुसार, “क्या फेसबुक इतना बुरा है? मैं ऐसे घर में नहीं रह सकती जहां फेसबुक इस्तेमाल करने पर इतनी पाबंदी हो.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!