राष्ट्र

केजरीवाल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: सर्वोच्च न्यायालय मंगलवार को दिल्ली के अरविंद केजरीवाल और सोमनाथ भारती के खिलाफ दायर दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है. यह याचिका नई दिल्ली इलाके में 10 दिनों तक चलने वाले धरना-प्रदर्शन से उपजी अव्यवस्था के विरोध में दायर की गई है. सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश पी.सतशिवम की पीठ ने कहा कि वह इस याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेंगे.

याचिकाकर्ता वकील एम.एल.शर्मा और अन्य वकील ने कहा कि मुख्यमंत्री से कानून व व्यवस्था बनाए रखने की उम्मीद की जाती है लेकिन इसके उलट वह पांच पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर कानून व व्यवस्था के लिए मुश्किलें पैदा कर रहे हैं.

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने पुलिस अधिकारियों पर देह व्यापार व मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ भारती के निगरानी-छापे में सहयोग न देने और दहेज के एक मामले में मंत्री राखी बिड़ला की शिकायत पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!