राष्ट्र

तरल रिसने से हवाईअड्डे पर हड़कंप

नई दिल्ली | एजेंसी: दिल्ली हवाईअड्डे पर शुक्रवार सुबह एक कंटेनर से सोडियम आयोडाइड लीक होने से हडकंप मंच गया. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है.

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने कहा, “सोडियम आयोडाइड क्लास 7 श्रेणी का एक तरल पदार्थ इस्तांबुल से तुर्की एयरलाइंस टीके 716 के जरिए तड़के 4.35 बजे आईजीआई हवाईअड्डे पहुंचा.”

अधिकारी ने कहा, “इसे एक सुरक्षित जगह ले जाया जा रहा था, जहां से इसे फोर्टिस अस्पताल भेजा जाना था. उसी दौरान 10 में से चार पैकेट में रिसाव होने का पता चला.”

अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है. स्थिति नियंत्रण में है और चिंता वाली कोई बात नहीं है.

उन्होंने बताया कि फोर्टिस अस्पताल को नियमित रूप से सोडियम आयोडाइड क्लास 7 श्रेणी के इस तरल पदार्थ की सप्लाई की जाती है.

error: Content is protected !!