देश विदेश

श्रीलंका: बाढ़ से एक लाख विस्थापित

कोलंबो | एजेंसी: श्रीलंका में तूफानी बारिश के कारण आई बाढ़ से 100,000 लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. यह जानकारी शुक्रवार को सरकार के ताजा आंकड़ों में दी गई है.

श्रीलंका के आपदा प्रबंधन केंद्र ने कहा है कि वर्षा, बाढ़ और भूस्खलन से शुक्रवार दोपहर तक 26,688 परिवारों के 109,075 लोग प्रभावित हुए हैं.

कम से कम 23 लोग मारे गए हैं और एक व्यक्ति अभी तक लापता है.

छह जिलों में भारी वर्षा और उसके बाद आई बाढ़ से 40 घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं, जबकि 101 घरों को आंशिक नुकसान हुआ है.

आपदा प्रबंधन मंत्री महिंदा अमरवीरा ने संवाददाताओं से कहा कि सबसे ज्यादा मौतें और नुकसान पश्चिमी प्रांत के कलूतरा जिले में हुआ है और राहत कार्य जारी है.

उन्होंने कहा, “हम उन परिवारों को जिनके सदस्य मारे गए हैं श्रीलंकाई 15000 रुपये का मुआवजा मुहैया कराने जा रहे हैं. इस बात की आलोचना हो रही है कि यह पर्याप्त नहीं है, लेकिन वित्त मंत्रालय से इतनी ही राशि आवंटित हुई है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!