बाज़ार

मिडकैप, स्माल कैप में तेजी से बाजार उठा

मुंबई | एजेंसी: बुधवार को देश के शेयर बाजारों में 257 अंकों की तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 256.61 अंकों की तेजी के साथ 21,289.49 पर और निफ्टी 79.05 अंकों की तेजी के साथ 6,320.90 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 58.58 अंकों की तेजी के साथ 21,091.46 पर खुला और 256.61 अंकों या 1.22 फीसदी तेजी साथ 21,289.49 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 21,302.73 के ऊपरी और 21,091.46 के निचले स्तर को छुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.10 अंकों की तेजी के साथ 6,265.95 पर खुला और 79.05 अंकों या 1.27 फीसदी तेजी के साथ 6,320.90 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,325.20 के ऊपरी और 6,265.30 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई. मिडकैप सूचकांक 11.71 अंकों की तेजी के साथ 6,581.70 पर और स्मॉलकैप 19.66 अंकों की तेजी के साथ 6,600.88 पर बंद हुआ.

बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई. पूंजीगत वस्तु 1.98 फीसदी, बैंकिंग 1.59 फीसदी, रियल्टी 1.31 फीसदी, वाहन 1.22 फीसदी और धातु 1.11 फीसदी में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई.

बीएसई के गिरावट वाले दो सेक्टरों में रहे उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु 0.75 फीसदी और स्वास्थ्य सेवाएं 0.02 फीसदी.

error: Content is protected !!