बाज़ार

सेंसेक्स में थोड़ी तेजी

मुंबई | समाचार डेस्क: पिछले हफ्ते के हताशा के बाद देश के शेयर बाजारों में सोमवार को थोड़ा तेजी का रुख देखा गया. यदि यही रुख मंगलवार को भी जारी रहा तो कहा जा सकता है कि चालू सप्ताह में शेयर का कारोबार ठीक-ठाक रहेगा. उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के कारण शेयर बाजार में नरमी का रुख रहा था. इसकी शुरुआत एक्जिट पोल के आने के बाद से हुई थी. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 40.95 अंकों की तेजी के साथ 29,135.88 पर और निफ्टी 3.85 अंकों की तेजी के साथ 8,809.35 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 75.84 अंकों की तेजी के साथ 29,170.77 पर खुला और 40.95 अंकों या 0.14 फीसदी तेजी के साथ 29,135.88 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,325.35 के ऊपरी और 29,083.40 के निचले स्तर को छुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 25.90 अंकों की तेजी के साथ 8,831.40 पर खुला और 3.85 अंकों या 0.04 फीसदी तेजी के साथ 8,809.35 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,870.10 के ऊपरी और 8,793.40 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला जुला रुख रहा. मिडकैप 2.96 अंकों की गिरावट के साथ 10,737.99 पर और स्मॉलकैप 7.17 अंकों की तेजी के साथ 11,246.45 पर बंद हुआ.

बीएसई के 12 में से आठ सेक्टरों में तेजी रही. तेज खपत उपभोक्ता वस्तु 1.79 फीसदी, रियल्टी 0.97 फीसदी, बिजली 0.61 फीसदी, वाहन 0.45 फीसदी और प्रौद्योगिकी 0.37 फीसदी में सर्वाधिक तेजी रही.

बीएसई के चार सेक्टरों तेल एवं गैस 0.99 फीसदी, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु 0.98 फीसदी, बैंकिंग 0.92 फीसदी और स्वास्थ्य सेवा 0.87 फीसदी में गिरावट रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!