बिलासपुर

बारिश के कारण स्कूल रहेंगे बंद

बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश के बाद ज़िला प्रशासन ने स्कूलों में बुधवार को छुट्टी कर दी है. ज़िला प्रशासन द्वारा स्कूलों में अवकाश का यह आदेश सभी सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों पर लागू रहेगा. हालांकि इस दौरान होने वाली बोर्ड की परीक्षायें यथावत होंगी.

गौरतलब है कि पूरे राज्य में बिलासपुर में सबसे अधिक बारिश हुई है. हालत ये है कि शहर का एक बड़ा हिस्सा पिछले 30 घंटों से बारिश में डूबा हुआ है. कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी भर गया है. वहीं बारिश के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ है.

यही कारण है कि मंगलवार को स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति एकदम कम हो गई. कई सरकारी स्कूलों में तो बच्चों की संख्या आधी रह गई थी. इसके बाद मंगलवार को पूरे दिन बारिश होती रही तो शाम को ज़िला शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को स्कूलों की बंदी का आदेश ज़ारी कर दिया.

error: Content is protected !!