तकनीक

सैमसंग का फोन चलेगा आंखों के इशारे से

न्यूयॉर्क: सैमसंग ने चौथी पीढ़ी का स्मार्ट फोन गैलेक्सी एस4 पेश किया है, जिसे आंखों के इशारों से चलाया जा सकेगा.इस फोन में जेस्चर कंट्रोल प्रौद्योगिकी के अलावा कई नई खूबियां हैं. जेस्चर कंट्रोल का मतलब ये कि इसकी स्क्रीन को आंखों से भी नियंत्रित किया जा सकता है. स्क्रीन के ऊपर हाथ ले जाने मात्र से ही यह फंक्शन करने लगता है. इसमें ‘स्मार्ट स्क्रॉल’ नाम का सॉफ्टवेयर डाला गया है, जो दूसरी चीजें देखने के लिए यूजर की आंखों और कलाई का विश्लेषण करता है. सैमसंग के स्मार्ट फोन ने बाजार में अपने वैश्विक प्रतिद्वंद्वी अमेरीका के एप्पल के सामने नई चुनौती पेश की है.

इस स्मार्टफोन से 4 सेकंड में 100 फोटो खींचे जा सकते हैं. किसी भी दूसरी भाषा को अपनी भाषा में ट्रांसलेट किया जा सकेगा. इसमें आई ट्रैकिंग फीचर है, यानी मोबाइल से नजर हटी तो वीडियो चलना रुक जाएगा, दोबारा मोबाइल की तरफ देखते ही वही वीडियो फिर से प्ले हो जाएगा. कोर्निंग गोरिल्सा ग्लास 2 स्क्रीन 2 प्रोडेक्शन के साथ, मस्टीटच और टचविज यूआई का इस फोन में इस्तेमाल किया गया है. अप्रैल महीने के अंत तक गैलेक्सी एस-4 फोन 155 देशों के 327 मोबाइल ऑपरेटरों के पास उपलब्ध होगा. हालांकि सैमसंग ने अभी तक इस फोन की कीमत नहीं बताई है.

कुछ और खूबियां
रैमः 2 GB
कैमराः 13 मैगापिक्सल रियर कैमरा LED फ्लैश. 2.1 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा.
मेमो‍री : 16 GB. माइक्रो कार्ड एसडी के साथ 16 GB तक एक्सपैंडेबल.
प्रोसेसरः क्वाडकोर 1.8 GHz.
ऑपरेटिंग सिस्टमः एंड्रायड 4.2.1
डिसप्लेः 4.99 इंच सुपर एमोल्ड फुल HD
रेज़लूशन. 1080×1920
डिस्प्ले 480 PPI पिक्सल.
नेटवर्क: GSM 850/900/1800/1900 के साथ 2G नेटवर्क.
एचएसडीपीए 850/900/1900/2100 के साथ 3G नेटवर्क. एलटीई के साथ 4जी नेटवर्क.

error: Content is protected !!