देश विदेश

देखें- साक्षी ने दिलाया भारत को कांस्य

रियो | डेस्क: रियो ओलंपिक में भारतीय पहलवान साक्षी मलिक ने भारत को पहला कांस्य पदक दिलाया है. उन्होंने महिलाओं की फ्रीस्टाइल कुश्ती के 58 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के लिए पदक जीता. साक्षी मलिक ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतने वाली पहली महिला पहलवान बन गई हैं.

साक्षी ने पदक के लिए रेपचेज़ मुक़ाबले में कर्गिस्तान की पहलवान को 8-5 के अंतर से हराया. एक समय साक्षी 0-5 से पीछे चल रही थीं लेकिन उन्होंने ज़ोरदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की. इसके पहले रेपचेज़ राउंड-2 में साक्षी ने मंगोलिया की पुरेवदोर्ज ओरखोन को 12-3 के अंतर से मात दी. इस मैच में साक्षी पूरी तरह से हावी रहीं.

इसके पहले साक्षी को क्वार्टर फाइनल मुक़ाबले में रुस की वलेरिया कोबलोवा ने 2-9 के अंतर से हराया था लेकिन रुसी खिलाड़ी फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहीं. इससे साक्षी को रेपचेज़ मुक़ाबला खेलने का मौका मिला. ओलंपिक में भारत के लिए साक्षी से पहले कभी किसी महिला पहलवान ने पदक नहीं जीता था. ताजा ओलंपिक में भी भारत का खाता साक्षी ने ही खोला.

Sakshi Malik 58kg (Wrestling) Winning First Bronze medal for India in Rio Olympics 2016

error: Content is protected !!