खेलदेश विदेश

तेंदुलकर बेंगलुरु ब्लास्टर्स के मालिक

बेंगलुरु | संवाददाता: सचिन तेंदुलकर अब पीबीएल यानी प्रीमियर बैडमिंटन लीग में बेंगलुरु ब्लास्टर्स टीम के मालिक बन गये हैं. उनके साथ इस टीम के जो दूसरे मालिक हैं, उनमें चिरंजीवी, अकीनेनी नागार्जुन और अलु अरविंद शामिल हैं. माना जा रहा है कि सचिन की इस पहल के बाद प्रीमियर बैडमिंटन लीग की लोकप्रियता और बढ़ेगी.

हालांकि सचिन का कहना है कि उन्होंने प्रीमियर बैडमिंटन लीग यानी पीबीएल में इसलिये अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है क्योंकि उन्हें लगता है कि आने वाले दिनों में पीबीएल की लोकप्रियता बढ़ेगी. सचिन ने कहा कि वे देश में अलग-अलग खेल को बढ़ावा देने के लिये कृतसंकल्प हैं.

बेंगलुरु ब्लास्टर्स टीम में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन, थाईलैंड के बूनसाक पोनसाना, पोर्नटिप बुरानाप्रासर्तसुक के साथ-साथ सौरभ वर्मा, को सुंग ह्यून, यू यिओन स्यूंग, रूत्विका शिवानी गाडे, प्रणव चोपड़ा, सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा शामिल हैं. सचिन तेंदुलकर ने आम लोगों से इस टीम को समर्थन देने की अपील की है.

error: Content is protected !!