देश विदेश

बड़ा हादसा-रूसी विमान मिस्र में क्रैश

काहिरा | समाचार डेस्क: मिस्र के प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार रूस का एक यात्री विमान सिनाई प्रांत में क्रैश हो गया है. इस चार्टर विमान में 200 से ज्यादा रूसी यात्री सवार थे.

प्रधानमंत्री शरीफ इस्माइल के कार्यालय ने बयान जारी कर इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि रूस का नागरिक विमान मध्य सिनाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.

‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के विमानन प्राधिकरण रूसावियत्सिया ने एक बयान में कहा कि उड़ान संख्या 7के 9268 ने सुबह 6.51 बजे मिस्र के शहर शर्म अल-शेख से उड़ान भरी थी. विमान को आधी रात 12.10 बजे रूस के सेंट पीटर्सबर्ग के पुल्कोवो हवाईअड्डे पहुंचना था.

मिस्र की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विमान का मलबा मिल चुका है और घटनास्थल पर 20 एंबुलेंस भेजे जा चुके हैं.

विमान में सवार ज्यादातर यात्री रूस के पर्यटक बताए गए हैं.

विमान पश्चिमी साइबेरिया की विमानन कंपनी कोगालीमाविया का था.

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में 217 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे.

शुरुआत में विमान के लापता होने पर विरोधाभासी खबरें आई थी, जिनमें से कुछ में तो यह भी कहा गया था कि विमान साइप्रस में गायब हुआ है.

error: Content is protected !!