राष्ट्र

राज्यसभा: सिब्बल, चिदंबरम निर्वाचित

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम और कपिल सिब्बल शनिवार को राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो गए. पार्टी सूत्रों ने कहा कि चिदंबरम जहां महाराष्ट्र से निर्वाचित हुए, वहीं सिब्बल उत्तर प्रदेश से निर्वाचित हुए. इसके अलावा जयराम रमेश और आस्कर फर्नाडीस कर्नाटक से निर्वाचित हुए हैं.

पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता विजय तन्खा कांग्रेस के टिकट पर मध्य प्रदेश से निर्वाचित हुए हैं.

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, राजस्थान और हरियाणा में राज्यसभा की 27 सीटों के लिए शनिवार को मतदान हुआ.

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू और वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश माथुर सहित भाजपा के सभी चारों उम्मीदवार राजस्थान से राज्यसभा के लिए शनिवार को निर्वाचित हो गए.

केंद्रीय नेतृत्व के करीबी माने जाने वाले ओम प्रकाश माथुर, जिन्हें ओम माथुर के नाम से भी जाना जाता है, भाजपा के उपाध्यक्ष भी हैं. हर्षवर्धन सिंह और रामकुमार वर्मा भाजपा द्वारा उतारे गए नए चेहरे थे.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और उद्योगपति कमल मोरारका कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी पार्टियों द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार थे, जिन्हें पराजित होना पड़ा.

error: Content is protected !!