राष्ट्र

पीड़िता बयान देगी: पुलिस

पणजी | एजेंसी: गोवा के पुलिस उप महानिरीक्षक ओ.पी.मिश्रा ने शनिवार को कहा कि तहलका के संपादक द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकार पुलिस के समक्ष बयान देगी. डीआईजी ने पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान इस बात के भी संकेत दिए कि तहलका द्वारा मामले को संभवत: ढंकने की कोशिश को भी जांच की परिधि में लिया जाएगा.

मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा, “मैंने एक समाचार चैनल में खबर देखी है और मैं इसका स्वागत करता हूं. पीड़िता की तरफ से जांच एजेंसी के लिए यह उत्साहवर्धक संकेत है. लेकिन मैं अभी कुछ नहीं कहूंगा.”

उन्होंने मीडिया से जांच के महत्वपूर्ण पहलू पर रिपोर्टिग को केंद्रित न किए जाने की अपील की.

क्या पत्रिका की प्रबंध संपादक शोमा चौधरी ने मामले को छिपाने की कोशिश की, जिसके पास पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी, इसके जवाव में मिश्रा ने कहा, “एक पेशेवर के रूप में इस पर प्रतिक्रिया देना मेरे लिए जल्दबाजी तथा अनुचित होगा. जांच की परिधि में सभी चीजें आ जाएंगी.”

पीड़िता ने तहलका की प्रबंध संपादक से की गई शिकायत में तेजपाल पर पांच सितारा रिजार्ट ग्रांड हयात के क्लब हाउस के लिफ्ट में दो बार यौन उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया था. यह घटना थिंक फेस्ट सम्मेलन के दौरान सात-आठ नवंबर को हुई थी.

गोवा पुलिस की टीम घटना के संदर्भ में सबूत इकट्ठा करने के लिए दिल्ली पहुंची है.

तेजपाल के खिलाफ दुष्कर्म और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!