राष्ट्र

भाजपा के लिए अहम नहीं मंदिर मुद्दा

पणजी: जब तब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का राग अलापने वाली भाजपा आगामी लोकसभा चुनावों में इससे किनारा करती हुई दिख रही है. पणजी में 8 जून से शुरु होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से पहले राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि भाजपा के लिए अब महंगाई, भ्रष्टाचार और कुशासन जैसे मुद्दे प्राथमिकता हैं.

नकवी ने कहा कि जहां तक मंदिर मुद्दे पर विचारधारा संबंधी प्रतिबद्धता की बात है तो हम ईमानदार हैं लेकिन यह मुद्दा लोकसभा में प्रमुख नहीं होगा. उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यकारिणी में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति तैयार की जाएगी. कार्यकारिणी की बैठक से पहले 7 जून को पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक होगी.

नकवी ने यह भी कहा कि यह संभव है कि लोकसभा चुनाव 2014 के बदले 2013 में ही हो जाएं. कार्यकारिणी के एजेंडे के बारे में उन्होंने कहा कि इसमें विभिन्न प्रस्ताव पारित कर राजनीति एवं आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और पार्टी की जमीनी स्थिति की समीक्षा भी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!