कलारचना

राम माधवानी की ‘नीरजा’ त्रुटिहीन

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: अमिताभ बच्चन ने त्रुटिहीन फिल्म ‘नीरजा’ के लिये उसके निर्देशक राम माधवानी की प्रशंसा की है. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा है कलाकार की तो हमेशा प्रशंसा होती है पर ‘नीरजा’ की प्रस्तुति के लिये उसके निर्देशक प्रशंसा के हकदार हैं. फिल्म ‘नीरजा’ के लिए मेगास्टार अमिताभ बच्चन निर्देशक राम माधवानी से काफी प्रभावित हैं. यह फिल्म 19 फरवरी को रिलीज होगी. नीरजा भनोट की बायोपिक ‘नीरजा’ में सोनम कपूर मुख्य भूमिका में हैं. नीरजा ने विमान अपरहरण के दौरान अपनी जान देकर लोगों की जान बचाई थी.

फिल्म देखने के बाद बिग बी ने अपने ब्लॉग पर पोस्ट किया, “राम माधवानी द्वारा बनाई गई फिल्म ‘नीरजा’ देखी, यह काफी शानदार है. उन्होंने कैसे इस तरह की फिल्म बना ली. इसकी प्रक्रिया, प्रबंधन, निष्पादन त्रुटिहीन है. हां, एक कलाकार की हमेशा प्रशंसा होती है, लेकिन इस बार सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए राम प्रशंसा के हकदार हैं.”..@srbachchan…..Ram Madvani made a film “Neerja” which was seen today .. stunning !! How did he ever make this film with such reality .. the process, the management, the execution .. all … impeccable .. yes the praise for artists is always there but at times such as these, the best performance comes from the maker and here Ram needs all praise ..

उल्लेखनीय है कि 1986 में नीरजा ने अपनी जान देकर सैकड़ों यात्रियों की जान बचाई थी. कुछ हथियारबंद आतंकियों ने अमरीकी विमानन कंपनी पैन एम की उड़ान संख्या 73 वाले विमान को कराची से अगवा कर लिया था. नीरजा को अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था.

फिल्म में शबाना आजमी और शेखर रावजियानी जैसे सितारे हैं.

अमिताभ ने यह भी साझा किया कि राम माधवानी ने उन पर एक वृत्तचित्र बनाई है और उन्हें उम्मीद है कि यह जल्द जारी होगी.

error: Content is protected !!