राष्ट्र

सत्यम घोटाले में राजू दोषी

हैदराबाद | समाचार डेस्क: बहुचर्चित सत्यम घोटाले में हैदराबाद की विशेष अदालत का आज फ़ैसला आ गया है. अदालत ने राजू, और उनके प्रबंध निदेशक भाई बी रामा राजू कंपनी के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी श्रीनिवास वदलामानी समेत सभी दस अभियुक्तों को को दोषी ठहराया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अदालत सज़ा कल सुनाएगी. सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज़ लिमिटेड के तत्कालीन चेयरमैन रामलिंगा राजू समेत 10 अभियुक्त फ़िलहाल ज़मानत पर हैं.

ये घोटाला साल 2009 में सामने आया था. मामले की सुनवाई 50 महीनों तक चली. इस दौरान तीस महीनों तक राजू, और उनके प्रबंध निदेशक भाई बी रामा राजू ने जेल में बिताए. कंपनी के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी श्रीनिवास वदलामानी समेत अन्य अधिकारियों पर भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ.

इस मामले का भारत में कार्पोरेट सेक्टर पर व्यापक असर हो सकता है. अभियुक्त रामलिंगा राजू को आईपीसी की धारा 120बी, 420, और 409 के तहत दोषी क़रार दिया गया है.

सत्यम घोटाले में जो आरोप हैं, वो इस तरह से हैं- 120बीः आपराधिक षडयंत्र की सज़ा के प्रावधान की इस धारा के तहत अपराध का षडयंत्र रचने के दोषी पाए गए अभियुक्त को उतनी ही सज़ा दी जा सकती है जितनी की सीधे उस अपराध को अंजाम देने वाले अभियुक्त को.

409: यह धारा आपराधिक विश्वासघात से जुड़ी है. जनसेवक, व्यापारी, एजेंट या बैंककर्मी द्वारा आपराधिक विश्वासघात करने पर इस धारा के तहत दोषियों को दस साल से लेकर उम्रक़ैद तक की सज़ा हो सकती है.

420: धोखाधड़ी और बेइमानी से संबंधित इस धारा के तहत अधिकतम सात साल तक की सज़ा सुनाई जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!