पास-पड़ोस

प्रशांत किशोर को सरकारी पद मिला

पटना | समाचार डेस्क: बिहार के महारथी नीतीश कुमार ने अपने रथी प्रशांत किशोर को कैबिनेट मंत्री के पद से नवाज़ा है. उल्लेखनीय है कि 2014 के लोकसभा चुनाव के समय प्रशांत किशोर ने भाजपा के प्रचार की कमान संभाली थी. बिहार विधानसभा चुनाव में जनता दल युनाइटेड के मुख्य रणनीतिकार और जदयू-कांग्रेस-आरजेडी महागठबंधन के जीत के शिल्पकार रहे प्रशांत किशोर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सलाहकार नियुक्त किया गया है. किशोर को बिहार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. बिहार मंत्रिमंडल समन्वय विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी अधिसूचना में मुख्यमंत्री के सलाहकार के पद पर नियुक्त प्रशांत किशोर का कार्यकाल अगले आदेश तक के लिए तय किया गया है. वह मुख्यमंत्री को नीतियों और योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित सलाह देंगे.

बताया जाता है कि बिहार विधानसभा चुनाव में जीत से खुश नीतीश कुमार, प्रशांत किशोर की रणनीति से इतने प्रभावित हैं कि उन्हें अपना सलाहकार बनाते हुए कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया है.

error: Content is protected !!