पास-पड़ोस

चार बच्चों को बेचने वाली दंपत्ति गिरफ्तार

भुवनेश्वर | समाचार डेस्क: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक दंपत्ति को पैसे के लिए एक नवजात शिशु सहित उनके तीन बच्चों को कथित तौर पर बेचने के आरोप में हिरासत में लिया गया. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले श्याम चंद्र राव (35) और उनकी पत्नी प्रमिला (29) दिहाड़ी मजदूर हैं.

पुलिस अधिकारी एम.के.स्वैन मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दंपति को स्थानीय बाल कल्याण समिति की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि यह दंपत्ति बेहद गरीब है और तीनों बेचे गए बच्चों के जैविक माता-पिता हैं. स्वैन ने बताया कि इन्होंने पिछले कुछ महीने में अलग-अलग लोगों को अपना बच्चा बेच दिया था.

यह मामला तब सामने आया जब उन्होंने अपने तीसरे 22 महीने के बेटे को रंजीत चौधरी और उनकी पत्नी चांदनी को 6,000 रुपये में बेच दिया. चौधरी और उनकी पत्नी उसी झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं. बच्चों की बिक्री स्टाम्प पेपर पर की गई.

स्वैन ने बताया कि तीनों बच्चों का पता लगा लिया गया और दंपत्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. आरोप सच साबित होने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

error: Content is protected !!