राष्ट्र

पीएम कार्यकाल पूरा करेंगे: पीएमओ

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. कांग्रेस ने भी पीएमओ के नजरिए का समर्थन किया. कांग्रेस के प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा, “जब पीएमओ का इनकार आ गया है तो सफाई देना जरूरी नहीं रह जाता है.” उन्होंने हालांकि इस बात का उत्तर देने से मना कर दिया कि क्या राहुल को अगले महीने प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है या नहीं.

गौरतलब है कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफा देने की अफवाह ने मंगलवार को जोर पकड़ लिया. खबर उड़ी की कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ करने के लिए प्रधानमंत्री नव वर्ष में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में इस्तीफे की घोषणा कर सकते हैं. कांग्रेस और केंद्र सरकार ने इन अफवाहों का खंडन किया है.

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने मनमोहन सिंह के इस्तीफे के सवाल पर कहा, “यह खबर पूरी तरह आधारहीन है और यह अटकलबाजी पर आधारित है. मैं तो इसे जवाब देने के लायक भी नहीं समझता.”

उन्होंने टाइम्स नाउ चैनल से कहा, “मीडिया कहती रहती है कि प्रधानमंत्री मीडिया से बात नहीं करते, और अब जब उन्होंने 2014 की शुरुआत में प्रेस वार्ता की स्वीकृति दी है, तो भी अटकलबाजी की जा रही है, मैं समझता हूं कि यह गलत है.”

कांग्रेस प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में राहुल के नाम की घोषणा कब करेगी, इस सवाल पर उन्होंने कहा, “मैं आपको कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से सवाल पूछने के लिए कहूंगा, उचित समय पर उचित निर्णय लिया जाएगा.”

टेलीविजन चैनलों से सूत्रों के हवाले से खबर प्रसारित की गई है कि 3 जनवरी को प्रधानमंत्री अपनी तय प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का रास्ता साफ करने के लिए इस्तीफा दे सकते हैं.

अगले वर्ष अप्रैल-मई में होने जा रहे आम चुनाव से पहले दिल्ली में पार्टी सम्मेलन करने जा रही है. इस बात का अनुमान जाहिर किया जा रहा है कि इसी दौरान कांग्रेस राहुल गांधी को 17 जनवरी को प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी घोषित करेगी.

केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने सोमवार कहा था कि मतदाताओं को स्पष्ट संकेत देने के लिए कांग्रेस को अपने प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी का नाम जाहिर करना चाहिए. इस टिप्पणी के बाद से अनुमान तेज हो गए.

कांग्रेस में कई लोगों के यह मानने के कारण कि पार्टी की सरकार बनने की स्थिति में मनमोहन सिंह को शायद ही तीसरे कार्यकाल का मौका मिल सके, अनुमान को बल मिला.

ऐसा अनुमान लगाने वालों का मानना है कि ऐसी स्थिति में राहुल आगे बढ़ें. लेकिन इस मुद्दे पर नजरिया भिन्न है.

कई लोगों का मानना है कि राहुल के नाम की घोषणा से भाजपा के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को आक्रामक प्रचार में फायदा पहुंचेगा.

अन्य लोगों का मनना है कि अधिकृत रूप से राहुल पार्टी में नंबर दो की हैसियत में हैं और वे चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे तो लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए वे स्वाभाविक पसंद होंगे.

इस बीच भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी ने इसे वंशवादी राजनीति करार दिया है. कांग्रेस की सफाई के बावजूद भाजपा और और आप ने कहा है कि यदि मनमोहन सिंह इस्तीफा देते हैं तो यह वंशवादी राजनीति होगी.

भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा, “यदि हम अनुमान को सही मान लें तो वे किसे प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं यह उनका अपना मामला है. लेकिन यदि वे राहुल गांधी को लाते हैं तो यह वंशवादी राजनीति होगी.”

अगले आम चुनाव में राहुल गांधी को अमेठी में चुनौती देने की योजना बना रहे आप के नेता कुमार विश्वास ने कहा, “राहुल गांधी के संपूर्ण राजनीतिक जीवन में गांधी उपनाम के अलावा उनके पास कुछ भी नहीं है.”

उन्होंने कहा, “अमेठी में हर किसी को स्थिति का पता है. मैं समझता हूं कि कांग्रेस उनकी संसद सीट को बचाए रखने को लेकर डरी हुई है. इसीलिए वे उन्हें प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं. लेकिन तब भी मुश्किल होनी है क्योंकि लोगों ने फैसला ले लिया है.” बहरहाल नये साल की पूर्व संध्या पर फैली अफवाह को पीएमओ सूत्रों ने खारिज कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!