देश विदेश

पाकिस्तान: कोर्ट में आत्मघाती हमला

नई दिल्ली | संवाददाता: पाकिस्तान के चारसदा कोर्ट में आत्मघाती हमला हुआ है. मंगलवार को पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह सूबे के चारसदा में 3 आत्मघाती आतंकियों ने हमला किया है. सुरक्षा बलों ने तीनों आतंकवादियों को मार गिराया है. पाकिस्तान के अखबार ‘द डॉन’ ने चारसदा के डीएसपी फयाज़ खान के हवाले से बताया है कि इस हमलें में 5 नागरिक भी मारे गये हैं तथा 10 से ज्यादा घायल हुये हैं. मरने वालों में 1 वकील भी शामिल है.

चारसदा, पेशावर से करीब 30 किलोमीटर दूर है. ‘द डॉन’ के अनुसार तीन आतंकवादियों ने चारसदा कोर्ट के परिसर में प्रवेश करते ही गोली चलाना शुरु कर दिया था. आतंकियों ने हैंड ग्रेनेड भी फेंके.

कोर्ट परिसर में तैनात सुरक्षा बलों ने 1 आतंकी को गेट में ही गोली मार दी. दूसरे आतंकी को उस समय मारा गया जब वह कोर्ट में प्रवेश कर रहा था. तीसरे आतंकी की मृत्यु आत्मघाती बम धमाके के समय हुई है.

घटना की सूचना मिलते ही पेशावर से 10 एंबुलेंस रवाना कर दिये गये हैं.

3 bombers killed during attack on Charsadda court

पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान में आतंकी हमलों में 100 से ज्यादा लोग मारे गये हैं.

* 13 फरवरी को लाहौर के मॉल में हुये हमलें में 13 लोग मारे गये थे तथा 85 घायल हुये थे.
* 13 फरवरी को ही क्वेटा में सड़क किनारे बम को निष्क्रिय करने के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई थी.
* 15 फरवरी को 5 लोगों की मौत एक सरकारी दफ्तर के सामने आत्मघाती धमाके में हो गई थी.
* 15 फरवरी को ही पेशावर में एक जज के वाहन पर हुये आत्मघाती हमलें में 1 नागरिक की मौत हो गई थी.
* 16 फरवरी को शेहवान के एक मस्जिद में आत्मघाती हमलें में 85 लोगों की मौत तथा 200 के करीब घायल हुये थे.
* 16 फऱवरी को ही बलूचिस्तान में हुये आत्मघाती हमलें में 3 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी.

फोटो: प्रतीतात्मक

error: Content is protected !!