देश विदेश

पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, 26 मरे

पेशावर | समाचार डेस्क: पेशावर हमले के 4 दोषियों को फांसी देने के बाद तालिबान ने एक बड़ा आत्मघाती हमला किया है. जिसमें 26 लोगों की जान चली गई है. बताया जा रहा है कि एक युवा तालिबानी ने खुद को एक सरकारी दफ्तर के बाहर बम से उड़ा दिया. हमलावार आत्मघाती मोटरसाइकिल पर समार होकर आया था.

इस आत्मघाती हमले में 60 लोगों की भी घायल होने की खबर है. इसे पिछले साल के पेशावर हमले के बाद तालिबान का सबसे बड़ा आतंकवादी हमला माना जा रहा है.

अधिकारियों के अनुसार यह धमाका पख्तूनख्वा के मरदान कस्बे में नेशनल डाटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑथोरिटी ऑफिस के सामने किया गया. सुरक्षाबलों ने आत्मघाती को रोक लिये अन्यथा वह सरकारी दफ्तर के भीतर घुसकर यह धमाका करता जिससे और ज्यादा लोगों की जानें जा सकती थी.

घयना के समय सरकारी दफ्तर में 400 के करीब लोग उपस्थित थे. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से जुड़े संगठन जमात उल अहरार ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!