देश विदेश

पाकिस्तान जिम्मेदार देश: शरीफ

इस्लामाबाद | समाचार डेस्क: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने कहा कि उनका देश एक जिम्मेदार देश है तथा अपने सीमाओं की सुरक्षा के लिये किसी भी हद तक जा सकता है. इसी के साथ पाकिस्तान के रक्षा दिवस की स्वर्ण जयंती के अवसर पर उन्होंने कहा हम पड़ोसी देशों से शांतिपूर्ण संबंध चाहते हैं. नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार परमाणु शक्ति संपन्न देश है और पड़ोसी देशों से शांतिपूर्ण सबंध चाहता है. पाकिस्तान के रक्षा दिवस की स्वर्ण जयंती के अवसर पर रविवार को शरीफ ने एक संदेश में यह वक्तव्य दिया.

रेडियो पाकिस्तान की रपट के मुताबिक, शरीफ ने कहा, “पाकिस्तान एक जिम्मेदार देश है और सार्वभैमिक समानता के आधार पर सभी पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है.”

शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान की सेनाएं उसकी सीमाओं की रक्षा और संप्रभुता की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं.

शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान की फौजें आतंकवाद को खत्म करने के प्रति भी दृढ़ हैं.

एक अन्य संदेश में राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान अपने दुश्मनों के षड्यंत्रों और रणनीतियों से पूरी तरह वाकिफ है.

हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र में शांति चाहता है लेकिन इसे उसकी कमजोरी नहीं समझना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!