देश विदेश

सरकार के साथ वार्ता करेगी पीटीआई

इस्लामाबाद | एजेंसी: पाकिस्तान सरकार के साथ वहां की राजनैतिक पर्टी पीटीआई वार्ता के लिये तैयार हो गई है. पाकिस्तान में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ, पीटीआई सरकार के साथ वार्ता के लिए राजी है. यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्टों से मिली. डॉन ऑनलाइन के अनुसार पार्टी प्रवक्ता शीरीन मजारी ने कहा, “सरकार ने अभी वार्ता दोबारा शुरू करने के लिए पार्टी से किसी तरह का औपचारिक या अनौपचारिक संपर्क नहीं किया है.”

उन्होंने जोर देकर कहा कि पीटीआई सशर्त वार्ता स्वीकार नहीं करेगी.

सूत्रों का कहना है कि पूर्व में पीटीआई की कोर समिति ने ‘प्लान सी’ अपनाने का फैसला किया था, जिसके तहत देश भर में प्रमुख शहरों में एक के बाद एक बंद आयोजित करने थे और श्रृंखलाबद्ध बंद तभी समाप्त किए जाते जब 2013 आम चुनावों में हुई कथित हेराफेरी की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन को लेकर दोनों पक्षों के बीच सहमति से हस्ताक्षर किए जाते.

इस्लामाबाद में मंगलवार को कोर समिति की बैठक हुई, जहां फैसलाबाद में हुई हिंसा की कड़ी निंदा की गई और हिंसा में मारे गए पीटीआई कार्यकर्ता हक नवाज के लिए शोक जताया गया.

पीटीआई का आरोप है कि हक की हत्या सत्तारूढ़ पार्टी के गुंडों ने की थी.

error: Content is protected !!