देश विदेश

कराची में 7 आतंकवादी मारे गए

इस्लामाबाद | एजेंसी: पाकिस्तान के दक्षिण में स्थित बंदरगाह शहर कराची में गुरुवार को पुलिस ने एक तलाशी अभियान के दौरान सात आतंकवादियों को मार गिराया. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक राव अनवर सिंह ने कहा कि तकरीबन 500 पुलिसकर्मियों ने इस तलाशी अभियान में हिस्सा लिया. यह अभियान खुफिया विभाग की सूचना पर चलाया गया था. खुफिया विभाग ने सूचना दी थी कि सिंध प्रांत की राजधानी कराची के सोहराब गोथ इलाके में चुछ संदिग्ध आतंकवादी छिपे हुए हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि तलाशी अभियान के दौरान सभी सातों आतंकवादी मार गिराए गए.

अनवर ने कहा कि पुलिस ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार भी किया है, और उनके पास से हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं. वे शहर में कुछ गड़बड़ी की योजना बना रहे थे.

उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का एक कमांडर भी शामिल है.

error: Content is protected !!