छत्तीसगढ़

पाक गोलीबारी में छत्तीसगढ़िया की मौत

जम्मू | समाचार डेस्क: जम्मू के सांबा सेक्टर में पाक रेंजर्स की गोलीबारी से वहां काम कर रहें छत्तीसगढ़ के श्रमिक राजकुमार की शुक्रवार को मौत हो गई है. वहीं छत्तीसगढ़ के अन्य एक श्रमिक भगवत प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया है.

बीएसएफ से जुड़े एक सूत्र ने कहा, “पाकिस्तान रेंजर्स ने सांबा जिले में नौ बीएसएफ सीमा चौकियों पर हमला किया है.”

सूत्र ने बताया, “पाकिस्तान रेंजर्स ने संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान मोर्टार से हमले किए. उन्होंने खोड़ा, मंगू, रागल, चलयारियां और बीएसएफ की अन्य चौकियों पर हमले किए. इनमें से कुछ स्थानों पर गोलीबारी अभी भी जारी है.”

घायल भागवत प्रसाद को गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि जम्मू के सांबा सेक्टर के मंगूचक्क में पाक रेंजर्स की गोलीबारी से वहां पुलिया मरम्त का काम कर रहें छत्तीसगढ़ के निवासी श्रमिक राजकुमार को मौके पर ही मौत हो गई. वहां पर अन्य दो श्रमिक जमीन पर लेट गये परन्तु वे भी घायल हो गये हैं. घायलों में भी छत्तीसगढ़ का एक श्रमिक भागवत प्रसाद शामिल है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने 16 सितंबर को पुंछ सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. इसके बाद पुंछ स्थित चकना दे बाग में हुई ब्रिगेड कमांडर स्तर की अहम फ्लैग मीटिंग के दौरान संघर्ष विराम बनाए रखने का अहम फैसला लिया गया था, जिसे ने कायम नहीं रखा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!